भौतिक सुविधाएँ


भौतिक सुविधाएँ

संस्थान में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों/ संगोष्ठियों/ कार्यशालाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु दो समिति कक्ष, एक समारोह गृह एवं दो सभागृह हैं।

समिति कक्ष:

समिति कक्ष उत्कृष्ट, 14 आरामदायक सीटों वाले सम्मेलन मेज युक्त, वातानुकूलित एवं गलीचे से सुसज्जित है।

इसमें बहुसंचार-माध्यम, एलसीडी प्रोजेक्टर, ओवरहेड प्रोजेक्टर एवं अन्य सामग्रियों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रस्तुतियों को दिखाने की सुविधा है। इसमें लगभग 20 प्रतिभागियों के बैठने की क्षमता है।

दूसरा समिति कक्ष वातानुकूलित, 22 आरामदायक सीटों वाले सम्मेलन मेज व गलीचे से सुसज्जित है। यह संगोष्ठियों व कार्यशालाओं की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने के लिए नवीनतम जनसंबोधन प्रणाली व रिकॉर्डिंग सुविधाओं से युक्त है। इसमें बहुसंचार-माध्यम द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रस्तुतियों को दिखाने की सुविधा है। इसमें लगभग 30 प्रतिभागियों के बैठने की क्षमता है।

सम्मेलन गृह:

सम्मेलन गृह में लगभग 200 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है एवं यह संगोष्ठियों व कार्यशालाओं के लिए लेखन मेजों, श्रव्य ध्वन्यालेखन (रिकॉर्डिंग) उपकरण सुविधाओं से युक्त पीए प्रणाली व गलीचे से सुसज्जित है। इसके अतिरिक्त यह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तरों के सभी प्रकार की कार्यशालाओं, सम्मेलनों एवं संगोष्ठियों के उद्घाटन व समापन के कार्यों के लिए पूर्णतः उपयुक्त है।

सम्मेलन हॉल

एसआरएलसी सम्मेलन गृह:

अधिक भीड़ वाली कार्यशालाओं, संगोष्ठियों एवं सम्मेलनों की कार्यवाहियों हेतु यह सम्मेलन गृह परिष्कृत, 45 सीटों वाले सम्मेलन मेजों से सुसज्जित, उच्च गुणवत्ता वाले पी ए सिस्टम व श्रव्य-ध्वन्यालेखन (ऑडियो-रिक़ार्डिंग) सुविधाओं से अच्छी तरह से सुसज्जित है।

समारोह गृह:

संस्थान का समारोह गृह लगभग 250 व्यक्तियों को समायोजित कर सकता है। सभी प्रकार के सांस्कृतिक इत्यादि कार्यक्रमों हेतु यह गृह उच्च स्तरीय फर्नीचर, गलीचे, सुंदर ऊंचे मंच एवं रचनात्मक प्रकाश सुविधाओं से सुसज्जित है। यह उच्च गुणवत्ता वाले श्रव्य उपकरण (ऑडियो सिस्टम) मॉडेम से भी युक्त है।

अतिथि कक्ष:

विद्वानों के लिए संस्थान में पूर्णतः सुसज्जित व स्नानागार संयुक्त 9 एकल व 3 युगल कमरे उपलब्ध हैं। 3 युगल व 9 एकल कमरे टेलीफोन सुविधा, केबल टीवी, वातानुकूलन, गलीचे व स्तरीय फर्नीचर से सज्जित है। संस्थान में टेलीफोन, टीवी, छोटा रसोई घर व गलीचे से सुसज्जित बैठक युक्त दो युगल कमरों वाला एक वातानुकूलित वीआईपी कमरों का सेट भी है।

तकनीकी शिक्षण सुविधाएँ: भा.भा.सं. के टीवी स्टूडियो में उपलब्ध सुविधाएं:

ईटीयू के अंतर्गत यह टीवी अनुभाग एक नियंत्रण कक्ष से युक्त, वातानुकूलित एवं बड़े स्टूडियो फर्श से सुसज्जित है। टीवी स्टूडियो फर्श वृत्ताकार (Cyclorama) एवं आवश्यक प्रकाश व्यवस्था से युक्त है। फिल्म बनाने (शूटिंग) व फिल्मों को व्यवस्थित (एडिटिंग) करने के लिए निर्मित यह नियंत्रण कक्ष दो वीडियो कैमरे व फिल्मों को व्यवस्थित करने वाले उपकरणों सहित (एडिट वी.सी.आर.) दृश्य (वीडियो) उपकरणों के पूरे यू-मैटिक सेट से सुसज्जित है। अभी हाल ही में स्टूडियो में वीडियो फिल्म बनाने (वीडियो शूटिंग) एवं फिल्मों को व्यवस्थित (एडिटिंग) करने हेतु अंकीय(डिजिटल)उपकरण लगाये गये हैं। अब फिल्मों(शूटिंग) से दृश्यों (वीडियो प्रोडक्शन) को लेकर उनको अंतिम निर्णायक रुप से व्यवस्थित (एडिटिंग) करना संभव हो गया है। टीवी स्टूडियो में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:

सीआईआईएल का टीवी स्टूडियो